फरार शराब तस्कर गिरफ्तार

कासिम बाजार थाना पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे धंधेबाज बुद्धो साहनी को रविवार को उसके लल्लू पोखर स्थित घर से गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:23 PM

मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे धंधेबाज बुद्धो साहनी को रविवार को उसके लल्लू पोखर स्थित घर से गिरफ्तार किया. कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि शराब कारोबार की सूचना पर 15 दिन पूर्व बुद्धो साहनी के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब बरामद किया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया था. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के थाना में मामला दर्ज किया गया.

पिता-पुत्र को पीट-पीट कर किया घायल मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के जगदंबापुर फरदा में रविवार को 50 वर्षीय शिवशंकर यादव और उसके पुत्र 32 वर्षीय पवन कुमार को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पवन ने बताया कि मृत पशु का शव बांध के किनारे फेंकने को लेकर दस दिन पूर्व रामजी यादव से उसका विवाद हुआ था. रविवार को जब वह अपने पिता के साथ बहियार जा रहा था तो बहियार में ही रामजी यादव और उनके तीन पुत्रों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें हम पिता-पुत्र दोनों घायल हो गये.

कार्यालय से अनुपस्थित चार स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण

मुंगेर. सदर अस्पताल के समीप संचालित जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय का सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. पूर्वाह्न 11.30 बजे तक वहां कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. जिस पर उन्होंने उपस्थिति पंजी पर अनुपस्थित करते हुए चारों स्वास्थ्यकर्मी से स्पष्टीकरण पूछा. सिविल सर्जन ने बताया कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इनकी ड्यूटी है, लेकिन वहां कार्यरत कर्मचारी कार्यालय नहीं आते हैं. जिसकी शिकायत मिली थी. जिस पर उन्होंने उक्त कार्यालय का निरीक्षण किया. पहले निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मचारी को अनुपस्थित दर्शाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहे तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version