प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने एक मात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 1 जुलाई से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर केंद्र पर ली जा रही है. जिसके आठवें दिन की परीक्षा मंगलवार को एक पाली में ली गयी. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-5 आईपीआर विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 166 परीक्षार्थियों में 164 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब बुधवार को अंतिम दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-1 के सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. फर्मास्टूिक्स-6 विषय की परीक्षा में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित एमयू द्वारा अपने दो कॉलेज बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (फार्मेसी) तथा जमुई कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में सत्र 2020-24 बी-फार्मा सेमेस्टर-5 में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा 4 जुलाई से एसके कॉलेज, लोहंडा को परीक्षा केंद्र पर ली जा रही है. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा मंगलवार को ली गयी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बी-फार्मा सेमेस्टर-5 परीक्षा के अंतिम दिन फर्मास्टूिक्स-6 विषय की परीक्षा ली जायेगी. जिसमें कुल 96 परीक्षार्थियों में 94 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है