18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंडल मार्च निकालकर एबीवीपी ने दी मौन श्रद्धांजलि, आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की

. कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा सह ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुराचार के बाद उसकी नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा सह ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुराचार के बाद उसकी नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च नगर के पाटलिपुत्र लाइब्रेरी से प्रारंभ होकर नंदलाल बसु चौक, नया पुल, एकता पार्क, थाना चौक, पुरानी चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा. जहां इस वीभत्स घटना की निंदा कर मृत आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि दी. मार्च में शामिल एबीवीपी के सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने दुष्कर्मियों को फांसी दो, ममता सरकार इस्तीफा दो, वी वांट जस्टिस के नारे लगाये. मौके पर उपमुख्य पार्षद दीपक यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार को दोषियों को जल्द से जल्द सजा देनी चाहिए. जिला संयोजक अंकित जायसवाल व शुभम केसरी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी वहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं हो, ऐसे मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं. सदस्य शोभा मिश्रा, खुशी कुमारी ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. वहीं महिला के साथ इस तरह की घटना शर्मनाक है. मौके पर सत्यम कुमार निराला, धनराज कुमार, विक्की रॉय, नीतेश मिश्रा, राजीव आनंद, पिंकेश कुमार, सौरभ झा, सैलब झा, शुभम कुमार, मोहित, प्रिंस कुमार, आर्यन केसरी, लव केसरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें