महाविद्यालय के प्राचार्य ने वसूली करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
परीक्षा फार्म भरने में लिए जा रहे अतिरिक्त राशि की जानकारी एबीवीपी को मिली तो छात्र नेता महाविद्यालय पहुंचे और अवैध राशि लिए जाने का विरोध किया. विरोध करने पर अनुबंध पर कार्यरत कर्मी ने अतिरिक्त राशि लिए जाने की बात कबूली और छात्र-छात्राओं को वापस करने की बात कही. सूत्र बताते हैं कि एचएस कॉलेज में कुछ लोगों को महाविद्यालय के कार्य के लिए चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में रखा गया है. उनमें से ही एक-दो कर्मी छात्रों से अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं. इस बाबत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि अगर परीक्षा फार्म की राशि किसी संविदा कर्मी ने लिया है तो वह अनुचित है. जानकारी मिली है. निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है