Munger news : त्रुटिपूर्ण रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा में त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई ने एचएस कालेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ देवेंद्र प्रसाद राम को ज्ञापन सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:53 PM

हवेली खड़गपुर. स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा में त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई ने एचएस कालेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ देवेंद्र प्रसाद राम को ज्ञापन सौंपा. इसमें पिछले दिनों प्रकाशित हुए स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी को सुधार कर प्रकाशित कराने की मांग की है. एसएफडी प्रमुख राजीव नयन, जिला एसएफएस प्रमुख नीतेश मिश्रा, नगर मंत्री सौरभ झा, कालेज अध्यक्ष जयंत यादव, सत्यम कुमार निराला, सचिन कुमार ने बताया कि संबंधित विषय में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में आवेदन भी दिया गया था. जिसके बाद एक सप्ताह में परीक्षा परिणाम में सुधार का आश्वासन महाविद्यालय की ओर से दिया गया था. लेकिन अबतक इस दिशा में न कोई निष्कर्ष निकल पाया है. न ही परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ. जिन छात्र-छात्राओं के परिणाम त्रुटिपूर्ण हैं. वैसे छात्र छात्राएं सेमेस्टर 3 में नामांकन से वंचित रह जाने के भय से मानसिक रूप से तनाव में है. इसलिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य छात्र हित में जल्द त्रुटिपूर्ण परिणाम को सुधार करें. एबीवीपी के छात्र नेता और कार्यकर्ताओं ने बताया कि परीक्षा परिणाम में अगर त्रुटि का सुधार जल्द नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं आंदोलन को बाध्य होंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी महाविद्यालय की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version