जमालपुर. पूर्व रेलवे की लंबी दूरी की कई ट्रेनों में वातानुकूलित कोच लगाये जाएंगे. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 19 मई से 13071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस में एक एसी टू टियर तथा एक ऐसी थ्री टियर इकोनामी कोच लगाए जाएंगे. जबकि आगामी 20 मई से 13072 डाउन जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. वहीं 20 मई से 12349 अप गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच लगाये जाएंगे. जबकि 21 मई से 12350 डाउन दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में यह सुविधा मिलेगी. 13415 अप मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में 19 मई से एक एसी थ्री टियर कोच और एक स्लीपर कोच अतिरिक्त रूप से लगाये जाएंगे. 20 मई से 13416 डाउन पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में यह सुविधा मिलेगी.
आज चलेगी दो समर स्पेशल ट्रेन:
सीपीआरओ ने बताया कि 13 मई सोमवार को मालदा टाउन व भागलपुर से अलग-अलग गंतव्य के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. उन्होंने बताया कि 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से गंतव्य के लिए रवाना होगी. जबकि 03423 अप भागलपुर- हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन अपराह्न 13:55 बजे भागलपुर से हरिद्वार के लिए रवाना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है