पूर्व रेलवे की लंबी दूरी की कई ट्रेनों में लगाये जाएंगे वातानुकूलित कोच
यात्रियों को होगी सुविधा
जमालपुर. पूर्व रेलवे की लंबी दूरी की कई ट्रेनों में वातानुकूलित कोच लगाये जाएंगे. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 19 मई से 13071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस में एक एसी टू टियर तथा एक ऐसी थ्री टियर इकोनामी कोच लगाए जाएंगे. जबकि आगामी 20 मई से 13072 डाउन जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. वहीं 20 मई से 12349 अप गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच लगाये जाएंगे. जबकि 21 मई से 12350 डाउन दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में यह सुविधा मिलेगी. 13415 अप मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में 19 मई से एक एसी थ्री टियर कोच और एक स्लीपर कोच अतिरिक्त रूप से लगाये जाएंगे. 20 मई से 13416 डाउन पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में यह सुविधा मिलेगी.
आज चलेगी दो समर स्पेशल ट्रेन:
सीपीआरओ ने बताया कि 13 मई सोमवार को मालदा टाउन व भागलपुर से अलग-अलग गंतव्य के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. उन्होंने बताया कि 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से गंतव्य के लिए रवाना होगी. जबकि 03423 अप भागलपुर- हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन अपराह्न 13:55 बजे भागलपुर से हरिद्वार के लिए रवाना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है