Loading election data...

ग्रीष्मावकाश को लेकर 30 जून तक कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य रहेगा बंद

मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शनिवार एक जून से ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है. इस कारण अब एमयू के कॉलेजों में 30 जून तक कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:21 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शनिवार एक जून से ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है. इस कारण अब एमयू के कॉलेजों में 30 जून तक कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा. हालांकि, इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों को मुख्यालय छोड़ने के पूर्व विश्वविद्यालय को अपने उपलब्ध रहने वाले स्थल की जानकारी देनी होगी, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिये कॉलेज खुला रहेगा. इसके अतिरिक्त एमयू मुख्यालय के कार्यालय भी इस दौरान पूर्व की तरह ही संचालित होंगे. राजभवन के स्वीकृत अवकाश कैलेंडर को लेकर एमयू के कॉलेजों में 1 से 30 जून के लिये ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है. इसे लेकर शनिवार से कॉलेजों व पीजी विभागों में अब 30 जून तक कक्षाओं का संचालन भी बंद रहेगा. हालांकि, पूर्व निर्धारित परीक्षाएं व अन्य कार्य पूर्ववत संचालित रहेंगे, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिये कॉलेज खुला रहेगा. वहीं कॉलेजों के शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश के दौरान मुख्यालय से बाहर जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय को जानकारी देनी होगी कि वे कहां मिलेंगे और अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेंगे. हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षा संचालन को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जबकि ग्रीष्मावकाश के दौरान एमयू मुख्यालय के सभी कार्यालय पूर्व की तरह खुले रहेंगे और सभी निर्धारित कार्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version