एसीसी शीतलपुर ने नवटोलिया को 3-0 से किया पराजित

सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में मंगलवार को नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:16 PM

मुंगेर. सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में मंगलवार को नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें एसीसी शीतलपुर ने नवटोलिया फुटबॉल क्लब को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुख्य अतिथि फकीरा यादव एवं परशुराम सिंह ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गेंद में किक मार कर खेल की शुरूआत की. खेल शुरू होने के एक मिनट बाद ही शीतलपुर टीम के जर्सी नंबर-10 रोहन कुमार ने गोल कर टीम को न सिर्फ 1-0 से बढ़त दिलाया, बल्कि खिलाड़ियों का जोश भी बढ़ा दिया. जिसका परिणाम यह रहा है खेल के 18 वें मिनट में शीतलपुर के जर्सी नंबर-2 सूरज ने शानदार गोल किया. जबकि पहले हाफ के अंतिम मिनट में पुन: जर्सी नंबर- 2 सूरज ने ही खूबसूरत हैड से गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दिया. दूसरे हाफ में नवटोलिया टीम के खिलाड़ियों ने संभल कर खेलना प्रारंभ किया. दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हो सका. इस तरह शीतलपुर टीम को 3-0 से विजेता घोषित किया गया. शीतलपुर टीम के कप्तान मो. अरबाज को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में मो. रजी अहमद, अजय कुमार यादव, संतोष कुमार और गौरव कुमार शामिल थे. मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि बुधवार को चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच टाउन क्लब मुंगेर बनाम बनवर्षा के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version