लोकसभा के 10 अभ्यर्थियों के लेखा संधारण की हुई जांच

लेखा जांच में 28- मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के कुल 12 में से 10 अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:46 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर में होने वाले चुनाव को लेकर अभ्यर्थी व्यय कोषांग में अभ्यर्थियों के लेखा संधारण की जांच की गयी. इसकी जांच व्यय प्रेक्षक सत्य साधन सिंह की अध्यक्षता में हुई. लेखा जांच में 28- मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के कुल 12 में से 10 अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जहां नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय कोषांग सह संयुक्त आयुक्त राज्य कर योगेंद्र कुमार शर्मा थे. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के तहत सभी 12 अभ्यर्थियों के लेखा संधारण की जांच शुक्रवार को निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की देख रेख में की गयी. व्यय प्रेक्षक सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन कार्य में अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे व्यय के लेखा का संधारण कर सैडो रजिस्टर से मिलान किया गया. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजी के निरीक्षण के लिए लेखा जांच की तीन तिथि निर्धारित की गयी है. अगली जांच 7 मई तथा तीसरी जांच 11 मई को होगी. उन्होंने कहा कि लेखा जांच में विफल रहने पर अथवा उपस्थित नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग के प्रावधान अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version