नाबालिग भतीजी के साथ बलात्कार मामले में आरोपित गिरफ्तार

जमालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग भतीजी के साथ बलात्कार मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:32 PM

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग भतीजी के साथ बलात्कार मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग ने अपने आवेदन में कहा है कि 12 फरवरी को सुबह उसकी मां काम पर गयी थी. इसी दौरान गरीब मंडल का पुत्र आशीष कुमार उसके घर में आया और उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी दी. उसकी मां जब काम पर से वापस लौटी तो उसने इसकी जानकारी मां को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित आशीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

आज निकलेगी मंगल कलश शोभायात्रा

जमालपुर. श्री श्री 108 योग माया बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार से मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होगा. कार्यक्रम संयोजक डॉ महंत मनोहर दास एवं डॉ महंत लक्ष्मण दास जी ने बताया कि महंत दुर्गा दास जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन भ्रमणशील मंडल जमात प्रयागराज के संरक्षण में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. 15 से 22 फरवरी तक दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक भागवत आचार्य उमेश कृष्ण शास्त्री जी (कपिल मुनि) श्री भागवत कथा करेंगे. जबकि यज्ञ प्रसादी एवं संत सम्मेलन का आयोजन 22 फरवरी को होगा.

अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज

जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव सिकंदरपुर निवासी उमाशंकर प्रसाद ने अपने 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार का अज्ञात लोगों पर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र बड़ी आशिकपुर 212 नंबर रेलवे अंडर ब्रिज के निकट स्टेशनरी और ऑनलाइन की दुकानदारी करता था. 12 फरवरी को वह घर से दुकान के लिए निकला, लेकिन अबतक घर नहीं लौटा है. पीड़ित पिता ने कहा है कि उसका पुत्र 12 फरवरी के लगभग 11:00 बजे तक अपने दुकान के आसपास अपने दो मित्रों के साथ देखा गया था. इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version