15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

नयारामनगर थाना पुलिस ने मारपीट मामले के एक आरोपित को सफियाबाद भागीचक निवासी मुकेश साह को उसके घर से गिरफ्तार किया.

मुंगेर. नयारामनगर थाना पुलिस ने मारपीट मामले के एक आरोपित को सफियाबाद भागीचक निवासी मुकेश साह को उसके घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गुरुवार की देर रात बाग नौलखा निवासी राहुल कुमार ने हुड़हुड़िया वाहन चालक मुकेश साह के विरुद्ध मारपीट की लिखित आवेदन दिया था. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 21 अक्तूबर से प्रारंभ होगा साइबर जागरूकता सप्ताह मुंगेर. साइबर थाना की ओर से 21 से 25 अक्तूबर तक साइबर जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा. यह जानकारी साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर सीडैक पटना के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें डीएसपी और पुलिस निरीक्षक स्तर के एक-एक पदाधिकारी ट्रेनर के रूप में रहेंगे. इस दौरान चिन्हित स्कूल, कालेजों व महिला संगठनों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बीच पीपीटी, फोटो और वीडियो के माध्यम से साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी जायेगी. छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज मुंगेर. शुक्रवार को सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान फरदा के 6 लोगों के विरुद्ध जुर्माना निर्धारित करते हुए बिजली चोरी की प्राथमिकी सफियासराय थाना में दर्ज करायी गयी. जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में 6 लोगों के घर चोरी से बिजली जलते मिला. जेई के आवेदन सफियासराय थाना में मामला दर्ज हुआ. तीन वारंटी व शराबी गिरफ्तार मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीन वारंटी व शराबी को गिरफ्तार किया. सभी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शंकरपुर निवासी लड्डू यादव शराब की खरीद बिक्री मामले में आरोपित था. जो पिछले 22 माह से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी शुक्रवार को शंकरपुर से हुई. जबकि मय तोफिर से साहब सिंह बिंद एवं टिकारामपुर चंडी स्थान से रवि शंकर मंडल को शराब के नशे में पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें