मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. एक प्रसूता के परिजनों ने प्रसव के बाद एक ममता पर पैसे मांगने का आरोप लगाया, लेकिन जब जांच के लिए खुद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार पहुंचे तो परिजन अपने आरोप से मुकर गये. दरअसल मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित प्रसव केंद्र में मकससपुर निवासी रोहन कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसी दौरान प्रसव केंद्र में गहमागहमी शुरू हो गयी. परिजनों ने प्रसव केंद्र की एक ममता पर बच्चा होने के बाद खुशबख्सी मांगने का आरोप लगाया. साथ ही इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक को दी गयी. इसके बाद सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक प्रसव केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने संबंधित वार्ड के चिकित्सक, कर्मी, ममता और परिजनों से बात की. पर, अस्पताल उपाधीक्षक के पहुंचते ही परिजन पैसे मांगने के आरोप से पूरी तरह मुकर गये. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि उनके द्वारा मामले की जांच की गयी, लेकिन परिजनों द्वारा ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया गया. उन्होंने कहा कि संभवत किसी गलतफहमी के कारण इस प्रकार का मामला हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है