17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 112 पुलिस टीम को बंधक बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस टीम को बंधक बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

भाईयों के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम कमरा बंद कर बनाया बंधक, कोतवाली ने कराया मुक्त

फोटो संख्या – 16

फोटो कैप्शन – पुलिस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त

प्रतिनिधि, मुंगेर

शहर के गार्डन बाजार गोला रोड में दो भाईयों के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम को कमरे का दरवाजा बंद कर बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और न सिर्फ पुलिस टीम को मुक्त कराया, बल्कि बंधक बनाने वाले आरोपी रमेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि गार्डन बाजार गोला रोड निवासी रमेश प्रसाद का अपने ही छोटे भाई राकेश प्रसाद से बिजली-पानी को लेकर शुक्रवार की रात मारपीट हुआ. छोटे भाई ने डॉयल-112 पर कॉल किया. कुछ ही देर में पुलिस टीम वहां पहुंच गयी. राकेश उसे ऊपरी तल पर मारपीट वाले स्थल को दिखाने पुलिस टीम को ले गयी. जब पुलिस टीम कमरे में घूस कर तहकीकात कर रही थी. तभी बाहर से रमेश प्रसाद ने कमरे को बंद कर दिया और पुलिस टीम को फंसाने के लिए पत्नी को कहने लगा. कमरे में बंधक बनने के बाद पुलिसकर्मी ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दिया. महिला पुलिस कर्मी के साथ चार गाड़ी पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और कमरे को खोलकर बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कोतवाली थाना में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें राकेश प्रसाद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें