Loading election data...

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर एसिड अटैक पीड़िता को मिला मुआवजा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पहल पर एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजे की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:38 PM

मुंगेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पहल पर एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजे की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. पीड़िता को पहले एक लाख और दूसरी बार दो लाख मुआवजा राशि बैंक खाता के माध्यम से दिया गया. मुआवजा मिलने के बाद महिला के आंख से आंसू निकल पड़े. महिला प्राधिकार के पदाधिकारी व सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेटे की मौत के बाद यही मुआवजा राशि उसका एक मात्र सहारा है. बताया जाता है कि 14 मार्च 2024 को शामपुर थाना के गौरा गांव निवासी 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला तेजाब हमले की शिकार हो गई थी. पैनल अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी ने उनकी स्थिति से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्कालीन सचिव को आवेदन देकर अवगत कराया. जिसमें उन्होंने बताया कि तेजाब हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में होने के बाद बेहतर इलाज कराने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है़. क्योंकि निजी अस्पताल में ही बेहतर इलाज संभव है. प्राधिकार के सचिव दिनेश कुनार ने मामला काे गंभीरता से लिया. उनकी पहल पर पहले महिला को एक लाख और बाद में फिर दो लाख कुल तीन लाख रुपया खाते के माध्यम से प्राधिकार ने उपलब्ध कराया. विदित हो कि श्यामपुर थाना कांड संख्या 11/24 में दिये अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि उसका पुत्र बहू को विदा कराने गांव में ही अपने ससुराल गया. पीछे-पीछे वह वहां चली गयी, लेकिन संबंधियों ने मारपीट कर पुत्र की हत्या कर दी. इस दौरान उसपर तेज़ाब से हमला किया गया. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version