10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई : पुलिस ने राइफल, पिस्तौल व कारतूस के साथ सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

कार्रवाई : पुलिस ने राइफल, पिस्तौल व कारतूस के साथ सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 1 देसी राइफल, 5 देसी पिस्तौल एवं 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक मनीष और जमालपुर के जदयू कार्यकर्ता जुगनू मंडल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर में रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सफियासराय ओपी के सिंघिया बहियार इलाके में अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. जो किसी बड़े अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व टीम गठित की गयी. जिसके द्वारा सिंघिया बहियार इलाके में तीन तरफ से घेराबंदी कर छापामारी की गई. जिसमें मौके पर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि कुछ अपराधी भाग निकले. पुलिस ने मौके पर से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नोलक्खा निवासी कुख्यात अपराधी राणा यादव उर्फ राणा बॉस के साथ सत्यम यादव, आजाद यादव, सूरज यादव और अमरेश यादव को गिरफ्तार किया.

इनके पास से 4 देशी पिस्तौल और 14 गोलियां बरामद की गई. पुलिस ने सिंघिया गांव की तरफ भाग रहे एक अपराधी शशांक कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पूरबसराय ओपी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी छापामारी की गई. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हथियार एवं गोलियों की आपूर्ति का काम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक गांव निवासी बंटी यादव करता है. जिसके बाद पुलिस ने बंटी यादव के घर छापामारी की. जहां से एक देशी पिस्तौल और थ्री नॉट थ्री की एक जिंदा गोली बरामद की गई. पुलिस ने बंटी यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि पूरबसराय ओपी क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले से उसके रिश्तेदार सौरभ राज उर्फ छोटू को एक लोडेड देशी राइफल तथा तीन गोलियां के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में सत्यम यादव, सूरज यादव और राणा यादव उर्फ राणा बॉस का अापराधिक इतिहास रहा है. सूरज यादव और राणा यादव की तलाश जमालपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्या के दो मामले में भी चल रही थी. गिरफ्तार अपराधियों ने जदयू नेता जुगनू मंडल, ई-रिक्सा चालक मनीष की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. छापेमारी दल में एसआईओयू प्रभारी विनय कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, साफियासराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें