इन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप कार्य नहीं पाये जाने पर होगी कार्रवाई : सिविल सर्जन
इन्क्वास की तैयारियों को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में चाइल्ड ओपीडी, चाइल्ड वार्ड और जीओपीडी इंचार्ज के साथ बैठक की.
मुंगेर. इन्क्वास की तैयारियों को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में चाइल्ड ओपीडी, चाइल्ड वार्ड और जीओपीडी इंचार्ज के साथ बैठक की. जहां उनके साथ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. रमण कुमार, प्रबंधक तौसिफ हसनैन, पिरामल की डॉ नीलू, वार्ड इंचार्ज मधु कुमारी, वीणा कुमारी और सुषमा लाल मौजूद थीं. सिविल सर्जन ने इन्क्वास के तहत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, चेकलिस्ट के अनुरूप सभी रजिस्टर को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा और तकनीकी सपोर्ट के लिए सहयोगी संस्था पिरामल और अस्पताल प्रबंधक से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया. सिविल सर्जन ने बताया कि 20 जनवरी तक इन्क्वास के लिए सदर अस्पताल को तैयार किया जाना है, ताकि स्टेट टीम को असेसमेन्ट के लिए आवेदन किया जा सके. इसमें किसी तरह की कोताही बरतने पर संबंधित वार्ड इंचार्ज और स्टाफ के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है