खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
किसानों को सुलभ रूप से खाद मुहैया हो और खाद की कालाबाजारी नहीं हो, इसे लेकर सोमवार को प्रखंड के अंबेडकर भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.
उर्वरक की उपलब्धता को लेकर प्रखंड कार्यालय में हुई उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
बरियारपुर. किसानों को सुलभ रूप से खाद मुहैया हो और खाद की कालाबाजारी नहीं हो, इसे लेकर सोमवार को प्रखंड के अंबेडकर भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, कृषि समन्वयक राणा प्रताप सिंह एवं भावनी भूषण मौजूद थे.कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी खाद विक्रेता खाद का कालाबाजारी नहीं करेंगे. अगर कालाबाजारी करने की शिकायत आती है तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विक्रेताओं से दुकान में उर्वरक उपलब्धता की जानकारी ली. जिस पर विक्रेताओं ने कहा कि खाद-बीज की दुकान पर उर्वरक उपलब्ध है, उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है. किसान अपनी आवश्यकतानुसार खाद की खरीद कर सकते हैं. यूरिया, डीएपी एवं पोटाश खाद प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा. जबकि अन्य खाद के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं है. विदित हो कि इन दिनों किसान अपने खेतों में लगे गेहूं की फसल में सिंचाई करने के बाद खाद डालने की तैयारी में लगे हैं. बैठक में खाद विक्रेता मोहन यादव, कामदेव यादव, मनीष कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है