10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी बॉलीबुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी

महिला व पुरुष वर्ग का संयुक्त रूप से मैराथन होगा,

– जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मुंगेर मैराथन ट्रॉफी का किया अनावरण

– मैराथन में भाग लेने के लिए बिहार ही नहीं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी करा रहे रजिस्ट्रेशन

मुंगेर

———————–

आगामी 5 दिसंबर को जिले में पहली बार आयोजित होने वाले मुंगेर मैराथन-2024 को सफल बनाने में पुरा प्रशानिक महकमा लग गया है. जबकि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीबुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी भी मुंगेर आ रही है. इधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मुंगेर मैराथन ट्रॉफी का भी समाहरणालय में एथलेटिक खिलाड़ियों के साथ अनावरण किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. मुंगेर जिला स्थापना दिवस पर फुल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जो 5 दिसंबर को आयोजित होगा. जो 42.195 किलोमीटर की होगी. इस मैराथन में सिर्फ मुंगेर और राज्य के दूसरों जिलों के महिला व पुरुष खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार अब तक मैराथन में भाग लेने के लिए लगभग 650 खिलाड़ियों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी शामिल है. विदित हो कि महिला व पुरुष वर्ग का संयुक्त रूप से मैराथन होगा, लेकिन दोनों के लिए पारितोषिक एक समान अलग-अलग दिया जायेगा. प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार पांच धावकों को दिया जायेगा. जिसकी राशि प्रति धावक 10 हजार है.

बॉलीबुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी करेंगी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

जिला प्रशासन के बुलावे पर बॉलीबुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी मुंगेर आ रही है. जो फुल मैराथन में भाग लेने वाले देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले धावकों का उत्साहवर्धन करेंगी. अभिनेत्री की एक वीडियो भी प्रशासनिक स्तर पर सोशल मीडिया पर डाला गया है. जिसमें अभिनेत्री मंदिरा ने पहली फुल मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और जिलाधिकारी को इसके लिए धन्यबाद दिया. जबकि अंत में फिट मुंगेर, हिट मुंगेर का नारा दिया.

जिलाधिकारी ने किया ट्रॉफी अनावरण

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मुंगेर मैराथन-2024 के ट्रॉफी का समाहरणालय में अनावरण किया. जिसके बाद डीएम ने जिले के महिला व पुरुष एथलेटिक खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. खिलाड़ी ट्रॉफी को अपने हाथों में थामे हुए थे. जिला खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि मैराथन की शुरूआत 5 दिसंबर को हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक से होगी. जो एनएच-80 पर लखीसराय सीमा तक रहेगी. इस दौरान इस मार्ग में सिर्फ एंबुलेंस का परिचालन होगा. जबकि अन्य वाहनों के लिए वैक्लिपक मार्ग रहेगा. लखीसराय जिला प्रशासन से भी समन्वय स्थापित की गयी है. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए मुंगेर एवं जमालपुर रेलवे स्टेशन पर एक -एक काउंटर बनाया जायेगा. वैसे खिलाड़ी जिन्होंने पूर्व में किसी मैराथन को पूरा किया है वैसे महिला धावक के लिए संग्राहालय एवं पुरुष धावक को इंडोर स्टेडियम में आवासन की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें