Loading election data...

रामनगर पंचायत में प्रति हेक्टर 69.5 क्विंटल धान की पैदावार

भागीचक में पंचायत स्तरीय फसल कटनी का डीएम ने किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:43 PM
an image

भागीचक में पंचायत स्तरीय फसल कटनी का डीएम ने किया उद्घाटन जमालपुर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को रामनगर पंचायत के भागीचक में पंचायत स्तरीय फसल कटनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हंसिया से अगहनी धान की फसल की कटनी भी की. भागीचक निवासी किसान दीपक यादव के धान के खेत में 10 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई वाले क्षेत्र को चिह्नित किया गया, जहां सबसे पहले जिलाधिकारी ने हंसिया से धान की फसल की कटनी की. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रयोगकर्ता रामप्रवेश कुमार थे. बताया गया कि अगहनी धान की फसल की उपज प्रति हेक्टेयर कितनी हुई है. इसके लिए चिन्हित पंचायत के अलग-अलग पांच जगह पर फसल कटनी की जाती है. इसके आधार पर मूल्यांकन किया जाता है कि उक्त पंचायत में धान फसल की उपज दर क्या रही. अधिकारियों ने बताया कि भागीचक पंचायत के 10 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े खेत में धान की फसल काटने पर 34.750 किलोग्राम धान की उपज मिली. रामनगर पंचायत में प्रति हेक्टर 69.5 क्विंटल धान की पैदावार हुई है. इसके अतिरिक्त रामनगर पंचायत के ही सफियाबाद, चंदनपुरा, बिशनपुर तथा शहादतचक में भी फसल कटनी का आयोजन किया जाएगा. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज प्रकाश पाठक, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर प्रसाद, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिमांशु शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन, सीओ विवेक आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version