मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को प्रगति यात्रा पर मुंगेर पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासनिक महकमा जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. एक ओर जहां तारापुर के रणगांव व ऋषिकुंड में हेलीपैड का निर्माण किया रहा है. वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला मुख्यालय के सभी पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से मुंगेर आयेंगे. जिसको लेकर दो जगहों पर हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. पटना से उनका हेलीकाप्टर सीधे तारापुर में उतरेंगी. जिसे लेकर रणगांव में हेैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. जबकि तारापुर से उनका हेलीकॉप्टर ऋषिकुंड आयेगी. जिसे लेकर ऋषिकुंड में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार हेलीपैड स्थल और कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण कर रहे है और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.राजारानी तालाब व मॉडल सदर अस्पताल में भी चल रही तैयारी
मुख्यमंत्री द्वारा मॉडल सदर अस्पताल भवन और राजरानी तालाब का उद्घाटन किया जायेगा. जिसे लेकर दोनों स्थानों पर तैयारी चल रही है. बुधवार को सदर अस्पताल में छाया प्रदान करने वाली बरगद के पेड़ की छंटाई की गयी. वहीं अन्य बड़े-बड़े पेड़ की टहनियों को काट कर हटाया गया. राजारानी तालाब में आकर्षक पेंटिंग के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके अलावे संग्राहालय और मुंगेर परिसदन को चकाचक करने का काम किया जा रहा है.डीआइजी व एसपी ने रणगांव पहुंच कर लिया सुरक्षा का जायजा
तारापुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद रणगांव पहुंचे. डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुआयना किया. विधि व्यवस्था के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विमर्श किया. पुलिस की संख्या और प्रतिनियुक्ति स्थल की जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री के अन्य संभावित स्थल का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर एसडीओ तारापुर राकेश रंजन कुमार ने तारापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के बाबत उन्हें विस्तार से बताया. डीआईजी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित है. हम यह देखने आए की यहां की तैयारी क्या है. सुरक्षा के लिए और कौन-कौन से कदम हमलोग उठा सकते हैं. रूट लाइन और ट्रैफिक का मैनेजमेंट कैसा हो सकता है. मौके पर एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है