दुर्गा पूजा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने की तैयारी
दुर्गा पूजा में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी गयी है.
जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, चौक-चौराहे पर तैनात होंगे पुलिस बल, प्रतिनिधि, संग्रामपुर. दुर्गा पूजा में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी गयी है. नवरात्रा पर अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन श्रद्धालुओं व मेले में आने वालों की भीड़ की वजह से पूरे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सीओ सह दंडाधिकारी निशीथ नंदन ने कहा कि मेले में भीड़ व ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. बाजार से ट्रैफिक को डाइवर्ट करने पर भी चर्चा हो रही है. जल्द ही इस पर भी निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. विदित हो कि संग्रामपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने मेले में ट्रैफिक और बेवजह जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी. ताकि मेला के दौरान जाम की स्थिति नहीं बने. इसे लेकर प्रबुद्धजनों ने सलाह भी दिये थे. नगर पंचायत में हटिया परिसर, डाक बंगला परिसर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन होता है. मेले में भीड़ की वजह से खासकर टोटो चालक मनमानी रवैया अपनाते हैं और जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं. इसलिए मेले के दिन ब्लॉक परिसर का गेट पूर्ण रूप से खोल दिया जाये और गाड़ियों को इसी रूट से डायवर्ट किया जाये. तभी जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है