14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था हुई चाक-चौबंध, सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने फूल-फ्रूफ तैयारी कर रखी है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने फूल-फ्रूफ तैयारी कर रखी है. डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद ने इसे लेकर जहां थाना स्तर पर पहुंच कर पूजा को लेकर विशेष दिशा निर्देश दे रहे हैं. वहीं पूर्व की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. थाना स्तर पर चिह्नित किये गये संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. ताकि किसी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नहीं हो.

शहर के 12 स्थानों पर आज से खुलेगा नियंत्रण कक्ष

शहर के 12 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. जहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान की तैनाती 24 घंटे रहेंगी. यह नियंत्रण कक्ष 10 से 16 अक्तूबर तक कार्य करेंगी. शहर में जहां नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. उसमें समाहरणालय सभा कक्ष, एक नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, मुर्गियाचक चौक, ब्रह्मस्थान पूरबसराय, नीलम चौक, भगत सिंह चौक, सोझी घाट, कौड़ा मैदान, गंगा रेल सह सड़क पुल से चंडिका स्थान उतरने वाले स्थान शामिल है. जहां पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है.

मस्जिद व कब्रिस्तान के पास किया जायेगा बैरिकेडिंग

सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए मस्जिद व कब्रिस्तान के पास बैरिकेडिंग की जायेगी. संयुक्त आदेश के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद तोपखाना बाजार, शादीपुर मस्जिद, कल्लूबाड़ा साहा एंड सन्स के पास स्थित मस्जिद, किला गेट के अंदर मस्जिद, नीलम चौक स्थित बकरी मंडी के पास स्थित मस्जिद, किला पूर्वी गेट के पास स्थित मजार और किला क्षेत्र स्थित मस्जिद के समीप प्रशासनिक स्तर पर बैरिकेडिंग की जायेगी. जबकि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में दलहट्टा, चंडिका स्थान के पास, मोगलबाजार, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर कब्रिस्तान, मकससपुर, बेलन बाजार, श्रीकृष्णा रोड, बेटवन बाजार, कौड़ा मैदान मस्जिद के समीप बैरिकेडिंग की जायेगी, जबकि कोतवाली थाना क्षेत्र के 22, कासिम बाजार के 6, पूरबसराय के 7 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. यातायात थाना द्वारा कस्तूरबा वाटर, अड़गड़ा रोड में भी ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. जहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी.

थानास्तर पर चिह्नित किये गये संवेदनशील स्थान

कोतवाली – नीलम चौक, दीनदयाल चौक, गुलजार पोखर, गांधी चौक, मुर्गियाचक चौक, राजीव गांधी चौक, तोपखाना बाजार, लालदरवाजा, बेकापुर, रिफ्यूजी कॉलोनी, पूरबसराय, हामिद चौककासिम बाजार – लल्लू पोखर, मनसरी तल्ले, कौड़ा मैदान, खानकाह, अंबे चौक, हजरतगंज

पूरबसराय – ब्रह्मस्थान पूरबसराय

वासुदेवपुर – चंडिका स्थान, नयागांव काला पत्थर

मुफस्सिल – शीतलपुर, महुली, बाकरपुर, बांक, मिर्जापुर बरदह, सीताकुंड, हसनपुर, पीरपहाड़, चुरंबा, सुजावलपुर, मय, शंकरपुर, नवादा इमाम बाड़ा

बरियारपुर – बरियारपुर बाजार, घोरघट, गांधीपुर, वनवर्षा

नयारामनगर – पाटम, मस्जिद मोड़, नौवागढ़ी

सफियासराय- सिंघिया, पड़हम

जमालपुर – सदर बाजार, जुबली बेल, दौलतपुर, खलासी मोहल्ला, ओलीपुर

ईस्टकॉलोनी- आशिकपुर, नयागांव, मुंगरौड़ा, जिमखाना

धरहरा – धरहरा बाजार, महरना, मोहनपुरहेमजापुर – शिवकुंड, दरियारपुर

लड़ैयाटांड – बंगलवा, फुलकाखगड़पुर – खड़गपुर बाजार, खाजेचक, शिवपुर

शामपुर – लोहची, प्रसंडो, धपरी

गंगटा – पतघाघर

तारापुर – राधागोविंद मंदिर, उल्टा महादेव, प्यारपुर, रणगांव, तारापुर बाजारअसरगंज – असरगंज बाजार, जलालाबाद, मकवा, विक्रमगंज, अमैया

संग्रामपुर – संग्रामपुर बाजार, संग्रामपुर मोड़, देवघरा, चंदनियां, लौगांय, धौरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें