गणतंत्र दिवस कल, तैयारी में जुटे प्रशासनिक अधिकारी

गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी कार्यालय में भी शुक्रवार को साफ-सफाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:56 PM

मुंगेर 26 जनवरी को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशसनिक अधिकारियों के साथ सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा भी तैयारी की जा रही है. इसे लेकर साफ-सफाई का दौर आरंभ हो गया है. वहीं परेड, झांकी व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी अंतिम चरण में है. गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जहां पोलो मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद द्वारा किया गया. वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे महानुभावों की प्रतिमाओं की भी सफाई शुक्रवार को की गयी. इधर गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी कार्यालय में भी शुक्रवार को साफ-सफाई की गयी. जबकि विभिन्न विद्यालयों, संस्थाओं में भी जोर-शोर से गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी की जा रही है. शहर के बाजारों में भी गणतंत्र दिवस के लिये तिरंगा दुकानों पर बिकने लगे हैं. जहां बच्चे अभी से ही तिरंगा खरीदने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version