शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर 46 मतदान केंद्र बनाए गए है

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:58 PM

हवेली खड़गपुर सहकारिता विभाग ने तीसरे चरण में खड़गपुर अनुमंडल के दो प्रखंड में पैक्स चुनाव की सभी तैयारी पूरा कर लिया है. वहीं गुरुवार को एसडीएम राजीव रौशन के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चुनाव के लिए गठित जोनल एवं सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. एसडीएम ने बताया कि खड़गपुर में तीसरे चरण में पैक्स चुनाव का मतदान शुक्रवार को होना है. जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव को लेकर 46 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें 16 अतिसंवेदनशील बूथ पर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी की परिधि में कोई दुकान, प्रतिष्ठान आदि मतदान अवधि के दौरान नहीं खुलेंगे. जबकि मतदाता सूची के अनुसार मतदाता को वोट देने के लिए बैलेंट पेपर दिए जाएंगे. एक मतदाता अध्यक्ष पद के एक व प्रबंधकारिणी के लिए कोटि वार निर्धारित संख्या के अनुसार वोट देंगे. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ को सभी बूथ पर मतदान पूर्व आवश्यक सुविधा को सुनिश्चित करने एवं मतगणना की तैयारी मतगणना पूर्व कर लेने का निर्देश दिया. डीएसपी चंदन कुमार ने पुलिस पदाधिकारी को पूर्व एवं मतदान के दिन भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन क्षेत्र में मतदान होना है स्कूटर, मोटरसाइकिल, तीन पहिया, वाहन चार पहिया वाहन एवं अवैध नौका रखने वालों का जांच किया जायेगा. इधर पैक्स चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के पूर्व संध्या पर शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version