तीन जनवरी से एलएलबी सेमेस्टर-3 व 5 में नामांकन
एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह कॉलेज में लेगा नामांकन
मुंगेर. एमयू की ओर से अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 दिसंबर से नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय से सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 3 से 14 जनवरी के बीच संचालित की जायेगी. नामांकन के पूर्व उक्त सत्र के विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक
स्नातक सेमेस्टर-3 में जल्द आरंभ होगा नामांकन
मुंगेर. एमयू की ओर से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अब विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जायेगी. बता दें कि सेमेस्टर-1 व 2 की परीक्षा में कुल 28 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही सेमेस्टर-3 में नामांकन का मौका दिया जायेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सेमेस्टर-3 में नामांकन को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके लिए तैयारी आरंभ की गयी है.डीजे कॉलेज को मिले भूगोल के दो शिक्षक
मुंगेर. एमयू को बीएसयूएससी (बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग) से बीते दिनों भूगोल विषय में दो सहायक प्राध्यापकों मिले थे. इसकी काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर दोनों नये सहायक प्राध्यापकों को आरडी एंड डीजे कॉलेज में नियुक्त कर दिया गया है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि भूगोल विषय के दोनों नये सहायक प्राध्यापकों को आरडी एंड डीजे कॉलेज में कुलपति के निर्देशानुसार पदस्थापित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है