29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में बांटा जा रहा स्नातक सेमेस्टर-2 का एडमिट कार्ड

एमयू द्वारा अपने 32 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 16 अगस्त से ली जायेगी.

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 32 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 16 अगस्त से ली जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 16 से 31 अगस्त तक ली जायेगी. परीक्षा के लिये कुल 22 केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर एमजेसी, एमडीसी और एमआईसी के विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें एमजेसी और एमआईसी के विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जबकि एमडीसी के विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा ली जायेगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र का एडमिट कार्ड कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है. जहां विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.

18 अगस्त तक पीजी सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन की तिथि

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग सहित आरडी एंड डीजे कॉलेज, कोशी कॉलेज, खगड़िया, केएसएस कॉलेज, लखीसराय, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा तथा केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 18 अगस्त का समय दिया गया है. इस दौरान एमयू के पीजी विभाग व पीजी सेंटर में नामांकन को इच्छुक विश्वविद्यालय के यूएमआइएस पोर्टल पर 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कर नामांकन के लिये आवेदन कर सकते हैं.

बीसीए व बीबीए के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-1 तथा बीबीए सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 14 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर 1000 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर उक्त सत्र में नामांकन के लिये आवेदन कर सकते है. वहीं आवेदन के पश्चात नामांकन के लिये विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में संपर्क करेंगे.

16 अगस्त से आरंभ होगा एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें चयनित विद्यार्थियों के लिये 16 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के लिये पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से आरंभ की जायेगी. इसके लिये के लिये 26 अगस्त तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी उक्त अवधि में संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराते हुये नामांकन ले सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थी महाविद्यालय से संपर्क करेंगे, जबकि निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश के लिये किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. नामांकन के समय विद्यार्थियों को 18,320 रुपये का नामांकन शुल्क जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें