प्रतिनिधि, मुंगेर. जिला विधिज्ञ संघ मुंगेर, बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति मुंगेर तथा अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच मुंगेर के बैनर तले अधिवक्ताओं ने महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराध के खिलाफ शुक्रवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. बाद में अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं ने विधिज्ञ संघ से प्रतिवाद मार्च निकाला. जो किला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां पर अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट एवं डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब लागू करने की मांग कर रहे थे. अधिवक्ताओें ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गयी. बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दरिंदों ने हत्या कर दिया. जिसने पूरे देश को शर्मशार किया है. आये दिन देश में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस व अपराधी द्वारा न सिर्फ दुर्व्यवहार किया जाता है, बल्कि उनकी हत्या तक कर दी जाती है. इसलिए एडवोकेट व डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाये. ताकि डॉक्टर व अधिवक्ता के परिवार के जान-माल की सुरक्षा हो सके और कार्यस्थल पर बेखौफ होकर हम सभी काम कर सकें. प्रदर्शन् में बिहार वार कॉउसिंल के सदस्य रामचरित्र प्रसाद यादव, विधिज्ञ संघ के सचिव रानी कुमारी, बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, महासचिव राणा रंजीत कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है