19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद अब वापसी की मारामारी, लंबी दूरी की ट्रेनों में ठूसकर यात्रा कर रहे यात्री

त्योहारों का सिलसिला शुक्रवार को छठ पर्व के पारण के साथ ही समाप्त हो चुका है.

जमालपुर. त्योहारों का सिलसिला शुक्रवार को छठ पर्व के पारण के साथ ही समाप्त हो चुका है. ऐसे में देश के विभिन्न भागों में रोजी-रोटी के जुगाड़ से जुड़े लोग अब वापस अपने काम पर पहुंचे की हड़बड़ी में हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीटों की कमी के साथ स्पेशल ट्रेनों के विलंब परिचालन ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. लंबी दूरी की ट्रेनों में ठूसकर परदेशी यात्रा कर रहे हैं.

स्पेशल ट्रेनों के विलंब परिचालन से बढ़ी यात्रियों की परेशानी

बताया गया कि जमालपुर से होकर 14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन छठ पूजा को देखते हुए किया जा रहा है. जिनमें कई ट्रेन जनसाधारण के लिए है. जिसमें केवल सेकंड क्लास जनरल डब्बे हैं. इसके बावजूद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बनी हुई है. इन स्पेशल ट्रेनों में 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल, 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल, 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल, 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल, 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03423 भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल, 03424 हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल, 03484 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल, 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल तथा 09027 बांद्रा टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल एवं 09028 मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शामिल है. इन ट्रेनों का परिचालन नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक किया जाना है. जबकि इन ट्रेनों के विलंब परिचालन ने रेलयात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया है.

लंबी दूरी की ट्रेनों में ठूस कर यात्रा करने को मजबूर रेलयात्री

जमालपुर से वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन होता है, परंतु इन ट्रेनों में सबसे अधिक लोकप्रिय भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस है. इस एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने के लिए रेल यात्रियों में होड़ मची है. हाल के दिनों में ट्रेन में दो एक्स्ट्रा जनरल बोगी लगाया गया है, परंतु इसके बाद भी रेल यात्रियों की संख्या के सामने डब्बे की संख्या छोटी पड़ गयी है. जिसके कारण जनरल बोगी में ठसमठस भीड़ की स्थिति बनी हुई थी. ऐसी स्थिति में महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए रेल यात्रा चुनौती बन गयी थी. ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों में मारामारी मची थी.

जमालपुर से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

13072 जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस

10 नवंबर : वेटिंग 20011 नवंबर : वेटिंग 11512 नवंबर : वेटिंग 09313 नवंबर : वेटिंग 06514 नवंबर : वेटिंग 078

14003 मालदा-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस

12 नवंबर : वेटिंग 08316 नवंबर : वेटिंग 06823 नवंबर : वेटिंग 02826 नवंबर : वेटिंग 023

12367 विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

10 नवंबर : वेटिंग 15011 नवंबर : वेटिंग 13712 नवंबर : वेटिंग 13313 नवंबर : वेटिंग 12414 नवंबर : वेटिंग 109

22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ

12 नवंबर : वेटिंग 16814 नवंबर : वेटिंग 13516 नवंबर : वेटिंग 12619 नवंबर : वेटिंग 07821 नवंबर : वेटिंग 072

15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस

15 नवंबर : वेटिंग 08222 नवंबर : वेटिंग 06629 नवंबर : वेटिंग 06206 दिसंबर : वेटिंग 05413 दिसंबर : वेटिंग 049

22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस

11 नवंबर : वेटिंग 09514 नवंबर : वेटिंग 08518 नवंबर : वेटिंग 08021 नवंबर : वेटिंग 09025 नवंबर : वेटिंग 091

12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

12 नवंबर : वेटिंग 12315 नवंबर : वेटिंग 10419 नवंबर : वेटिंग 10322 नवंबर : वेटिंग 11526 नवंबर : वेटिंग 099

12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस

13 नवंबर : वेटिंग 12020 नवंबर : वेटिंग 12927 नवंबर : वेटिंग 11304 दिसंबर : वेटिंग 09211 दिसंबर : वेटिंग 082

20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस

12 नवंबर : वेटिंग 05019 नवंबर : वेटिंग 03426 नवंबर : वेटिंग 01103 दिसंबर : वेटिंग 00910 दिसंबर : टिकट उपलब्ध

15733 बालूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस

10 नवंबर : नॉट अवेलेबल12 नवंबर : वेटिंग 09515 नवंबर : वेटिंग 07317 नवंबर : वेटिंग 06019 नवंबर : वेटिंग 052

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें