profilePicture

मानसून की बारिश के बाद तीन डिग्री गिरा पारा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

अगले पांच दिन सुहाने मौसम के साथ तापमान में होगी गिरावट

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:30 PM
an image

– अगले पांच दिन सुहाने मौसम के साथ तापमान में होगी गिरावट

मुंगेर. भीषण गर्मी और उमस के बीच गुरूवार की सुबह मूसलाधार बारिश ने मुंगेर में मानसून की दस्तक दे दी है. बारिश के बाद तापमान भी तीन डिग्री तक कम हो गया. जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. गुरूवार को जहां मुंगेर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 2 डिग्री तक गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक जहां जिले के तापमान में गिरवाट होगी. वहीं सुहाने मौसम के बीच लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी.

मानसून की दस्तक के साथ पिछले एक माह से गर्मी व उमस से परेशान लोगों के लिये गुरूवार की सुबह मूसलाधार बारिश के साथ हुयी. जिसके कारण सुबह से ही ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया. जबकि तापमान भी कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इतना ही नहीं बारिश के बाद गुरूवार को पूरे दिन लोगों को गर्म लू भरी हवाओं से भी राहत मिली. हलांकि दोपहर के समय थोड़ी उमस ने लोगों को परेशान किया. लेकिन दोपहर बाद दोबार ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया. जिसके कारण् सुहाने मौसम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया.

अगले पांच दिन गिरेगा तापमान का पारा

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन अब तापमान में कमी आयेगी. जबकि हल्की बारिश और ठंडी पूर्वा हवाओं के कारण मौसम भी सुहाना रहेगा. वहीं बुधवार को मौसम विभाग के अनुसार जहां मौसम का पारा 4 डिग्री तक नीचे गिरेगा. जबकि न्यूनतम तापमान भी कम रहेगा. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इस दौरान 2 एमएम तक बारिश भी हो सकती है.

अगले पांच दिनों का तापमान

तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

21.6.2024 34 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्यिसय

22.6.2024 33 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्यिसय23.6.2024 35 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्यिसय24.6.2024 34 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्यिसय25.6.2024 34 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्यिसय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version