मुंगेर दो दिनों से कोहरे और ठंड के बाद गुरुवार को दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन इसके बावजूद पछुआ हवा ने लोगों को पूरे दिन परेशान किया. जबकि शाम होते ही पछुआ हवा के कारण एक बार फिर कनकनी बढ़ गयी. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी तक धूप निकलने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. गुरुवार की सुबह भी कोहरे से पूरा शहर ढ़का रहा. जिसके कारण वाहनों की रफ्तार कम रही. हलांकि 8 बजे तक कोहरा हट गया, लेकिन आसामन में बादल छाये रहे. वहीं दोपहर 12 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन धूप में तेज नहीं होने के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. इस बीच शाम 4 बजे के बाद पछुआ हवा के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. पछुआ हवा के कारण कनकनाहट भरी ठंड के कारण लोगा घरों में ही दुबके रहे. वहीं रात 9 बजे तक बाजार लगभग खाली नजर आया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग कचरों में ही आग लगाकर ठंड से बचते नजर आये. इधर मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. जबकि आसमान में साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरे तथा पूरे दिन पछुआ हवा के कारण इस दौरान ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी तक अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह के समय कोहरे के बाद धूप निकल सकती है, लेकिन 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. जिससे ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है