11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दोस्तों ने जमकर पिलाया शराब, नशे में धुत होने पर अकबर के सिर में मारी थी गोली

लालबाबू की मां ने हत्या में साजिश रची थी और हत्या के बाद अभियुक्तों को भगाने का काम किया

– मोबाइल विवाद में मो. अकबर की हुई हत्या, एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

– बेटा के साथ हत्या की साजिश रचने वाली मां गिरफ्तार, बेटा अब तक फरार

मुंगेर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. अकबर हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में एक महिला व एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है. जबकि हत्याकांड में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 31 अक्तूबर की अहले सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली सीताकुंड डीह बहियार में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है. पुलिस पहुंची तो पता चला कि घायल युवक मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. राजीक के पुत्र मो. अकबर को इलाज के लिए ले जाया गया है. जिसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. इस मामले में मृतक के भाई मो. शमशाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी. पुलिस ने घटना में शामिल सीताकुंड डीह निवासी निकेश कुमार, सोनु कुमार, एक विधि विरुद्ध बालक एवं रिवन यादव की पत्नी बुलबुल देवी को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पहले पिलाया शराब, फिर मारी थी गोली

एसपी ने बताया कि मो. अकबर 30 अक्तूबर की रात सीताकुंड बहियार में लालजी, सूरज व अन्य के साथ पार्टी कर रहा था. जिसमें साजिश कर मो. अकबर को भी बुलाया गया. पहले अकबर को शराब पिलाया, जब वह नशे में धुत होकर सोने वाला था तो सूरज ने उसके सिर में गोली मार दी. जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गया था. गिरफ्तार लालजी उर्फ लालबाबू की मां ने हत्या में साजिश रची थी और हत्या के बाद अभियुक्तों को भगाने का काम किया.

मोबाइल को लेकर एक महीने से चल रहा था विवाद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. एक माह से इन लोगों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन बैठना-उठना सभी दोस्तों का एक साथ हो रहा था. एसपी ने बताया कि प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त सूरज ने अकबर का मोबाइल ले लिया था. जिसके बाद अकबर ने सूरज का मोबाइल ले लिया. सूरज जब मोबाइल लौटाने को कहा तो अकबर ने कहा कि पहले मोबाइल दो अथवा पैसा दो तभी मोबाइल देंगे. जिसके कारण एक षडयंत्र रच कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

दर्ज प्राथमिकी में 9 नामजद

मुंगेर : मृतक के भाई ने मो. शमशाद के लिखित आवेदन पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें कुल 9 लोगों को नामजद किया गया है. नामजद में सीताकुंड डीह निवाी सूरज, लालजी उर्फ लालबाबु, सुधांशु उर्फ सुभम पासवान, निकेश कुमार, राहुल चौधरी, श्रीकांत चौधरी, सन्नी कुमार, सोनु कुमार व लालजी की मां बुलबुल देवी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें