मुंगेर : सरकार पूर्ण शराबबंदी को लेकर लगातार सख्त कदम उठा रही है. यही कारण है कि जमादार स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को शराब मामले के अनुसंधान से विमुक्त कर दिया. लेकिन शराब है कि दिखती कहीं नहीं, पर बिकती हर जगह है. इन दिनों मुंगेर में शराब का कारोबार बढ़ गया है. जिसे डिमांड के अनुरूप बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जा रही है. लेकिन पुलिस इस कारोबार पर रोक लगा नहीं पा रही है. जो सरकार के शराबबंदी कानून के मंसूबा पर पानी फेर रहा है.
मुंगेर जिले में एक बार पुन: शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार शुरू हो गया है. हाल के दिनों में मुंगेर पुलिस ने शराब की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया. जो शराब कारोबार का खुलासा करने के लिए काफी है. लॉकडाउन में जहां देसी और महुआ शराब का कारोबार चरम पर रहा. लेकिन अनलॉक होते ही देसी व महुआ शराब के साथ विदेशी शराब का कारोबार चरम पर पहुंच गया है. कारोबारी इतना होशियार है कि देसी व महुआ शराब में मुंगेर पुलिस व उत्पाद पुलिस को उलझा कर विदेशी शराब का कारोबार शुरू कर दिया. हाल के दिनों में जितनी भी छापेमारी हुई है उसमें पुलिस ने सिर्फ मुंगेर में निर्मित महुआ शराब एवं झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया है. विदेशी शराब की बरामदगी नहीं के बराबर हो रही है. जबकि रम और व्हिस्की शराब के साथ वीयर बड़े पैमाने पर मुंगेर आ रहा है.
जिले में हर ब्रांड और साइज का विदेशी शराब की बोतल मिल रही है. जबकि कागज के पैकेट में 180 एमएल का दो ब्रांड की शराब धड़ल्ले से मिल रही है. सूत्रों की माने तो लॉकडाउन के बाद बढ़ा हुआ रेट वाला शराब मुंगेर में आ रहा है. लॉकडाउन के पहले से अधिक रेट कारोबारी द्वारा लिया जा रहा है. शराब पीने के शौकिन और नशेड़ी आज भी विदेशी शराब का लुप्त उठा रहे हैं. लेकिन पुलिस पकड़ से विदेशी शराब का कारोबारी बाहर है.
शराब माफिया काफी होशियार है. वह देशी व महुआ शराब में मुंगेर पुलिस व उत्पाद पुलिस को उलझा कर विदेशी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहा है. सूत्रों की माने तो मुंगेरमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के उत्पाद का स्टी कर सटा हुआ शराब आ रहा है. उनका कहना है कि झारखंड से जहां बड़े पैमाने पर सड़कमार्ग से शराब को तस्करी कर मुंगेर लाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गंगा मार्ग से भी बड़ी संख्या में खगड़िया एवं बेगूसराय से सटे घाटों से प्राइवेट नौका से ढुलाई हो रहा है. क्योंकिआसाम रोड में बाहरी वाहनों से शराब वहां पहुंचता है और उसका भंडारण होता है. जिसे गंगा मार्ग से मुंगेर भेजा जाता है. सूत्रों की माने तो गंगा से सटे जमालपुर, सदर प्रखंड एवं बरियारपुरप्रखंड में उतारकर निर्धारित स्थानों तक ले जाया जाता है