15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को ले सर्वदलीय संघर्ष समिति सीएम के आगमन पर करेगी विरोध

प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर आगमन के मद्देनजर सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक अति आवश्यक बैठक सीपीआई कार्यालय में हुई.

मुंगेर. प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर आगमन के मद्देनजर सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक अति आवश्यक बैठक सीपीआई कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. जिसमें वास्तविक बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि नहीं मिलने, शहर की मुख्य सड़कों का निर्माण कराने, सदर अस्पताल में जारी आभा ऐप को निरस्त करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि अगर जिला प्रशासन इसपर विचार नहीं करता है, तो संघर्ष समिति 5 फरवरी को मुख्यमंत्री का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरेगी. सर्वदलीय नेताओं ने कहा कि मुंगेर शहर के हजरतगंज, मकससपुर, मनिया चौराहा, बिंदवारा, पुरानीगंज सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है और वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. इसके साथ ही नल-जल योजना में जबरदस्त धांधली है. जिले के सदर प्रखंड अंचल कार्यालय में शोषित-पीड़ितों के साथ लगातार ज्यादती बरती जा रही है. इन मुद्दों को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. बैठक में राजद क जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, सीपीआइ के पूर्व जिला सचिव दिलीप कुमार, वीआइपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, राजद के उपाध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, जाप के युवा अध्यक्ष विपिन यादव, सपा के उपाध्यक्ष रामनाथ राय, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, जन स्वराज के नेता दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें