18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन, प्रगति यात्रा का किया विरोध

जिलाधिकारी के तबादले व सदर सीओ के संपत्ति की जांच की कर रहे थे मांग

मुंगेर. सर्वदलीय संघर्ष समिति ने बुधवार को रैली निकाल कर व सड़कों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का विरोध किया. हालांकि प्रदर्शनकारियों को किला के मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया और किला में प्रवेश नहीं करने दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व समिति सदस्यों के बीच कुछ देर तक तू-तू, में-में भी हुई. बाद में समिति ने अपने मांगों का ज्ञापन वहां मौजूद अधिकारियों को सौंपा. बाढ़ राशि घोटाला, स्मार्ट मीटर, वासगीत पर्चा, जिला मुख्यालय के नजदीक मुंगेर विश्वविद्यालय का भवन निर्माण, मुख्यालय के प्रमुख सड़कों का निर्माण, वाहन जांच के नाम पर पुलिसिया जुल्म, जमालपुर के अंचल पदाधिकारी एवं आरओ द्वारा गरीब पीडितों को डराने धमकाने, सदर सीओ की संपत्ति की जांच कराने एवं वर्तमान जिला पदाधिकारी के तबादले की मांग को लेकर मुंगेर रेलवे स्टेशन के पास से जुलूस निकाला. जो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने हुए शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए किला घूसने का प्रयास किया. लेकिन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को किला में प्रवेश नहीं करने दिया. समिति के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, सीपीआई नेता दिलीप कुमार, वीआईपी के जफर अहमद, राजद के आदर्श कुमार राजा, जन सुराज के संरक्षक दिनेश कुमार सिंह, बसपा के कृष्णा नंद राउत ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर यात्रा दर यात्रा करने वाले मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा महज ढकोसला है. बिहार की दुर्गति कर प्रगति यात्रा पर निकले नीतीश कुमार अब मानसिक रूप से दिवालिया हो गये है. चुनाव में जनता इनको सबक सिखायेंगी. प्रदर्शन में दर्जनों राजनीति नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें