वक्फ संसोधन अधिनियम के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति करेंगी आंदोलन

र्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने की,

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 6:58 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने की, जबकि संचालन वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहदम ने किया. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम-2024 के खिलाफ आगामी 17 अगस्त को शहीद स्मारक पर विशाल धरना देने का निर्णय लिया. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है. कभी एससी-एसटी में क्रिमीलेयर तो कभी वक्फ संशोधन अधिनियम को लाकर आम जनमानस में बेचैनी पैदा कर कर रही है. इसे लेकर हम लोग सवर्दलीय संघर्ष समिति की बैनर तले बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे. संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार वक्फ संशोधन अधिनियम लाकर देश में उन्माद फैलाने का काम कर रही है. जिसका समिति मुंहतोड़ जवाब देगी. वीआईपी नेता ने कहा कि सरकार बेवजह संशोधन करना चाह रही है. जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में काफी रोष है. राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, प्रदेश महासचिव पंकज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार देश की एकता, धर्मनिरपेक्षता पर हमला करने के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर रही है. कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष तारीक अनवर, एआईएमआई के संयोजक खालिद सैफुल्लाह ने कहा कि वक्फ की संपत्ति मुसलमान की संपत्ति है. लेकिन केंद्र की सरकार इस संपत्ति को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बसपा नेता कृष्णानंद रावत, राजद नेता मो आबिद, आदर्श कुमार राजा, मंटू शर्मा,अजीत मालाकार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version