प्रसव के लिए आने वाली गर्भवतियों की करें सभी जांच

लक्ष्य एसेसमेंट को लेकर दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:52 PM
an image

मुंगेर.

सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में सोमवार को सदर अस्पताल सहित अनुमंडल अस्पताल के साथ प्रसव व ओटी की सुविधा वाले स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों के लिए लक्ष्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने की. मौके परपिरामल की डॉ नीलू व पवन कुमार ने लक्ष्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.

इन्क्वास की तरह लक्ष्य एसेसमेंट जरूरी

प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रसव केंद्र तथा ओटी की सुविधा वाले स्वास्थ्य केंद्रों में इन्क्वास की तरह लक्ष्य एसेसमेंट जरूरी है. इसका उदे्श्य मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. इस दौरान बताया गया कि प्रसव के लिए आने वाली गर्भवतियों की सभी जांच की जानी है. इसके लिए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक गर्भवतियों के मेडिकल रिपोर्ट की सही जांच करें, ताकि इससे प्रसव के दौरान होने वाली परेशानी को कम किया जा सके. इसके अतिरिक्त क्वालिटी में सुधार के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करें. इसके लिए जरूरी है कि मरीजों से बेहतर व्यवहार किया जाये. इस दौरान लक्ष्य एसेसमेंट के सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर डीपीसी सुजीत कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ओटी इंचार्ज, प्रसव केंद्र की इंचार्ज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version