मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित कुमार एवं पूर्व महासचिव दिव्यांशु राज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंगेर विश्वविद्यालय पर धांधली का आरोप लगाया. छात्र नेताओं ने कहा कि 22 मार्च को दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को त्रुटिपूर्ण सर्टिफिकेट ही कुलाधिपति के हाथों वितरित करा दिया गया. जबकि अब विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट की त्रुटि ठीक कराने विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं परीक्षा नियंत्रक द्वारा अपनी पुत्रवधू को गोल्ड मेडल दिला दिया गया. जबकि उनकी पुत्र वधू का बीआरएम कॉलेज में पीजी परीक्षा के दौरान अकेले बैठकर परीक्षा देते हुए फोटो भी वायरल हुआ था. साथ ही इस मामले की जांच के लिये विश्वविद्यालय ने कमिटी भी गठित की थी. वहीं जब छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय की समस्याओं से कुलाधिपति को अवगत कराने का प्रयास किया तो प्रशासन के हाथों छात्र नेताओं पर लाठी भी चार्ज कराया गया. जिसका छात्र संघ एवं छात्र संघर्ष समिति पुरजोर विरोध करती है. साथ ही आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय को आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें