पर्दानशीं मतदाताओं के पहचान पत्र सत्यापित होने के बाद ही वोट डालने की दें अनुमति
pardanashi voter
जमालपुर. प्रखंड कार्यालय जमालपुर में सोमवार को लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य मतदान केंद्रों पर मुस्लिम पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि उनके फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र का मिलान पूरा होने के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जायेगी.बताया गया कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लिए चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में मुस्लिम बाहुल्य 22 मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचेगी. इन मुस्लिम मतदाताओं में से अधिकतर पर्दानशीं होगी. जिसकी पहचान के लिए सभी 22 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन महिलाओं को बीडीओ ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पर्दानशीं महिलाओं के मतदान केंद्र पर पहुंचने पर किस प्रकार से उनका फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया जाएगा और मिलान होने के बाद ही महिला मतदाता को मतदान करने की अनुमति मिलेगी. उन्हें बताया गया कि इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर सोहेल शम्स और प्रधान सहायक उषा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.
85 वर्ष से अधिक उम्र वाले एक भी मतदाताओं ने नहीं डाले वोट
हवेली खड़गपुर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर प्रखंड के 11 पंचायतों में 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले एक भी मतदाता का वोटिंग नहीं कराया गया. इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं द्वारा फार्म 12 डी भर के जमा करना था. लेकिन एक भी मतदाता ने अपना फार्म जमा नहीं किया. जिसके कारण किसी भी मतदाता के घर जाकर वोटिंग नहीं कराई गई. अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जहां 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता अच्छे से मतदान कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है