सिटी प्राइड एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हवेली खड़गपुर सिटी प्राइड एकेडमी में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत चौधरी के संयोजन एवं खेल शिक्षक सुभाष शर्मा के दिशा निर्देशन में कई खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्र्दर्शन किया. विद्यालय के संचालक मनीष कुमार और राखी सिंह के संचालन में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़, ऊंची कूद, म्यूजिकल चेयर, रिंग रेस, फ्रॉग जंप, सेक रेस, स्पून मार्बल रेस, टॉफी कलेक्शन, टग ऑफ वार, सूई धागा दौड़, थ्री लेग रेस आदि खेलों में भाग लिया. इस दौरान अमर कुमार, नैना राज, आंशी कुमारी, दिव्य शर्मा, अनुराज कुमार, अक्षय कुमार, आन्वी कुमारी, पीयूष रंजन, सुनिधि कुमारी, रितिक राज, आशीष कुमार, जिया गुप्ता, सिमरन केशरी, सौम्या भारती अलग-अलग खेल विधाओं में प्रथम रहे. जबकि प्रणव केशरी, विद्यांशु कुमार, संजना कुमारी, जाह्नवी कुमारी, अलीबा, मेधा, रितु श्री, तन्मय, प्रिंस केशरी, हर्ष कुमार, आयुष, रचित, दिव्यांशु, आन्वी रॉय, आर्या निषाद, सौम्या शर्मा, कृति, गुलाम सरवर, अहमशान, मो. नादिर, विशाल कुमार, प्रशांत ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. मौके पर रवींद्र कुमार मंडल, संजय पटेल, नरेश बिंद, प्रसन्नजीत कुमार, मनीष कुमार, मनोहर प्रकाश सिंह, निभा, प्रीति, रागिनी, सुप्रीता, मोनम, सायना, निशा, तरन्नुम, लक्ष्मी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है