21 घंटे विलंब से रवाना हुई अमरनाथ एक्सप्रेस

15098 डाउन ट्रेन करीब 28 घंटे विलंब से चलकर भागलपुर पहुंची थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:50 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. करीब 21 घंटे विलंब से चलकर भागलपुर से जम्मूतवी के लिए अमरनाथ एक्सप्रेस रवाना हुई. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 2 तारीख की रात एक बजे था. जो 3 तारीख की रात्रि 22:30 बजे जमालपुर पहुंची. विदित हो कि 15098 डाउन ट्रेन करीब 28 घंटे विलंब से चलकर भागलपुर पहुंची थी और उसी ट्रेन के रैक का इस्तेमाल 15097 अप अमरनाथ एक्सप्रेस में किया जाता है. जिसके कारण इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई. बताया गया कि यह ट्रेन भागलपुर से ही करीब 22 घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई थी. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का शनिवार को विलंब से परिचालन हुआ. 13484 डाउन भटिंडा-बालूरमठ फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:59 बजे से करीब 9 घंटे विलंब से चलकर प्रातः 9:40 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:29 बजे की जगह प्रातः 4:05 बजे जमालपुर आयी. 13415 अप मालदा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 1:02 बजे के बदले सुबह 3:14 बजे जमालपुर आयी. जबकि 13483 अप बेलूरमठ- भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस मध्य रात्रि 12:42 बजे के बजाय 3:00 बजे आयी. 03633 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन, 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस एक-एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version