कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के तीन प्रखंडों के 19 पैक्सों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
कुल 13604 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
खड़गपुर में 48.07, टेटियाबंबर में 49 एवं सदर प्रखंड में 48 प्रतिशत हुई वोटिंग
हवेली खड़गपुर, टेटियाबंबर, मुंगेर सदरतीसरे चरण में जिले के तीन प्रखंडों के 19 पैक्सों का चुनाव शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. खड़गपुर में 12 पैक्सों के लिए 48.07 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जबकि टेटियाबंबर के 4 पैक्स के चुनाव में 49 प्रतिशत एवं मुंगेर सदर के तीन पैक्स के लिए 48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
हवेली खड़गपुर : प्रखंड में 12 पैक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 46 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हहो गया. कुल 28 हजार 299 मतदाता वाले 12 पैक्स में कुल 31 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और सदस्यों के लिए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता कतारबद्ध हो गए. कुल 13604 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 8464 पुरुष एवं 5140 महिला शामिल है. पैक्स चुनाव में कुल वोटिंग 48.07 प्रतिशत रहा. संवेदनशील माना जाने वाला मुढ़ेरी में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर रही. क्योंकि पिछले दिनों मुढ़ेरी में पैक्स चुनाव को लेकर एक प्रत्याशी विशेष द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थक पर की गई गोलीबारी के बाद प्रशासन पूरी तरह ऐतिहात बरत रहे थे. चुनाव को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी विभिन्न बूथों पर मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे. मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया. सभी 46 मतदान केंद्र बरूई, मुढ़ेरी, मुरादे, खंडबिहारी, धपरी, पहाड़पुर, बहिरा, नाकी, अग्रहण, मंझगांय सहित विभिन्न पैक्स के बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार रौशन, एसडीपीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह और बीपीआरओ मनोज कुमार सिंह दिन भर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.महिला वोटरों में रहा विशेष उत्साह
पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड के 46 बूथों पर सुबह से ही वोटर काफी संख्या में वोटिंग के लिए बूथों पर कतारबद्ध दिखे. दोपहर बाद इक्के दुक्के वोटर पैक्स चुनाव को लेकर मतदान करने पहुंचते रहे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों में विशेष उत्साह दिखा. प्रखंड के सभी पैक्स के मतदान केंद्र पर महिला वोटरों ने काफी उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. घर के कामकाज निपटा कर कई महिलाएं वोटिंग करने पहुंची. कई बूथों पर पुरुषों के साथ-साथ महिला वोटरों की कतार भी काफी अच्छी देखी गयी.एक नजर पैक्स प्रतिशत पर
अग्रहण 27.13%
बहिरा 39.01%बढ़ौना 35.80%
बरुई 52.98%दरियापुर वन 65.41%
गंगटा 46.94%कौड़िया 52.48%
मुरादे 66.43%मुढ़ेरी 45.48%
नाकी 37.73%तेलियाडीह 57.31%
मंझगाय 56.90%——————————————
टेटियाबंबर में 49 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
टेटियाबंबर : शुक्रवार को टेटिया पैक्स, धोरी, छाता लश्करा एवं भूना पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही महिला एवं पुरुष मतदाता लाइन में खड़ा हो गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 49 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. भुना पैक्स चुनाव में 3920 वोटरों में 1906 मतदाता ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने वालों में महिला मतदाता 856 एवं पुरुष मतदाता 1050 है. धोरी पैक्स में मध्य विद्यालय खगरोंन के मतदान केंद्र पर कुल 2010 मतदाता में 887 मतदाता ने वोट डाले जिसमें 351 महिला व 536 पुरुष शामिल थे. छाता लश्करा पैक्स में 3934 मतदाता में उच्च विद्यालय देवघरा और मध्य विद्यालय ठारा में बनाये गये मतदान केंद्र पर 703 महिला एवं 1141 पुरुष कुल 1844 मतदाताओं ने वोट डाले. टेटिया पैक्स चुनाव के लिए कुल 1948 मतदाता में मतदान केंद्र जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटिया बंबर मतदान केंद्र पर 287 महिला एवं 755 पुरुष कुल 1042 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट समाप्त होने के बाद उम्मीदवार व उनके समर्थक वोट के गुणा-भाग करने में जुट गये है.
———————————–तीन पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
मुंगेर सदर : सदर मुंगेर प्रखंड के तीन पैक्स जानकीनगर, मिर्जापुर बरदह एवं महुली पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद चुनाव के लिए शुक्रवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान हुआ. जो शाम 5 बजे तक चला. तीनों पैक्सों के लिए बनाये गये मतदान केंद्रों पर सुबह से शाम तक रुक- रुक कर मतदान होती रही. जानकीनगर पैक्स में कुल 650 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां मतदान करने वालों में 268 महिला एवं 382 पुरुष शामिल हैं. यहां कुल 47.79 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि मिर्जापुर बरदह पैक्स में कुल 805 मतदान हुआ. यहां मतदान करने वालों में 336 महिलाएं एवं 469 पुरुष शामिल थे. यहां मतदान का प्रतिशत 53.45 रहा. महुली पैक्स में कुल 688 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 211 महिलाएं एवं 477 पुरुष मतदाता शामिल हैं. यहां मतदान का प्रतिशत 39.38 रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है