अमृत भारत स्टेशन योजना का जमालपुर में रफ्तार धीमी, निर्धारित समय पर कार्य मुश्किल

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर स्टेशन पर पहले चरण में कई कार्यों को शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:47 PM

जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहा कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. जबकि वरीय अधिकारियों के अनुसार, मार्च महीने तक पहले चरण के इस कार्य को पूरा कर लिया जाना है. परंतु फरवरी महीने का लगभग आधा समय बीत जाने के बाद अब भी इस योजना के तहत चल रहे कार्य में काफी कार्य बांकी है, जिसे मार्च महीने के अंत तक कार्य पूरा होना मुश्किल भरा होगा.

बगीचे में फाउंटेन लगाने का कार्य आधा अधूरा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर स्टेशन पर पहले चरण में कई कार्यों को शामिल किया गया है. इसमें रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बगीचा का निर्माण किया जाना है. पोर्टिको के सामने कई महीने से बगीचा निर्माण का कार्य जारी है. जहां एक फाउंटेन भी लगाया जाना है, परंतु अबतक फाउंटेन लगाने का कार्य भी आधा अधूरा पड़ा है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि फाउंटेन के चारों तरफ सूर्य नमस्कार की प्रतिकृति स्थापित किया गया है, परंतु सूर्य नमस्कार सूर्य की दिशा में किया जाता है और यहां सभी प्रतिकृति उल्टे दिशा में लगा दिया गया है. फाउंटेन लगाने के लिए एक महीने से प्रयास किया जा रहा है. जबकि बगीचे में हरे घास की व्यवस्था की गई है. जो अबतक अधूरा पड़ा है.

लिफ्ट लगाने का काम भी नहीं हो पाया पूरा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में ऑटो स्टैंड के निकट एस्केलेटर लगाया गया है, जिसे फुटओवर ब्रिज से जोड़ा गया है. इस फुट ओवर ब्रिज को प्लेटफार्म संख्या एक और प्लेटफार्म संख्या दो तथा तीन से जोड़ा गया है. इन दोनों प्लेटफार्म पर जगह नहीं रहने के कारण एस्केलेटर के बदले लिफ्ट लगाया जाना है, जिसका फाउंडेशन लगभग 1 वर्ष पहले किया गया था, लेकिन अबतक लिफ्ट लगाने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जबकि दोनों प्लेटफार्म पर एक-एक लिफ्ट लगाया जाना तय है, ताकि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म तक पहुंचने में सहूलियत हो सके. लगभग एक वर्ष से अधिक समय से इस प्रोजेक्ट पर काफी मंथर गति से काम चल रहा है. उल्लेखनीय है कि कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक विकास दुबे द्वारा कार्यकारी एजेंसी पर 25 लाख का जुर्माना किया गया था.

कमर्शियल बिल्डिंग में अभी तक नहीं लग पाये खिड़की व दरवाजे

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों की सुविधा और रेल अधिकारियों के परस्पर सामंजस्य से स्थापित करने के उद्देश्य से छोटी पुल के निकट कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. यह कार्य भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है, क्योंकि अबतक कमर्शियल बिल्डिंग में खिड़की और दरवाजे लगाने का कार्य बांकी है. इतना ही नहीं स्टेशन भवन के फसाड का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. यहां भी काम चल रहा है.

पहले चरण में विलंब से दूसरे चरण का कार्य होगा प्रभावित

जानकार बताते हैं कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले चरण के काम में विलंब से दूसरे चरण का कार्य भी प्रभावित होगा. क्योंकि जब तक पहले चरण का कार्य पूरा नहीं कर लिया जाता, तबतक दूसरे चरण का कार्य आरंभ भी नहीं हो पायेगा. दूसरे चरण में जमालपुर में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं. जिसमें छोटी पुल के डिमोलिशन के बाद वहां 12 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. जिस पर छोटे-छोटे केबिन भी बनाए जायेंगे. जहां यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रकार की आवश्यक सामग्री की बिक्री होगी. वहीं रेलवे स्टेशन को ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र से जोड़ा जायेगा, ताकि ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र के लोग भी कम समय में स्टेशन तक पहुंच पाए.

कहते हैं अधिकारी

चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश नगरले ने बताया कि मार्च महीने तक काम पूरा कर लिया जायेगा. वर्तमान में इस काम को सीनियर डीइएन नीरज कुमार वर्मा देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version