21 मई की रात व्यवसायी पुत्र को गोली मारने के मामले का एक अभियुक्त गिरफ्तार
स्मैक का पैसा बांकी रहने के कारण व्यवसायी पुत्र को मारी थी गोली
स्मैक का पैसा बांकी रहने के कारण व्यवसायी पुत्र को मारी थी गोली मुंगेर कोतवाली थाना पुलिस ने 21 मई की रात शहर के व्यवसायी पुत्र को गोली मारने के मामले में एक अन्य नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया. बासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 21 मई को शहर के व्यवसायी नंदकिशोर पाहुआ के 34 वर्षीय पुत्र भावेश पहुआ को गोली मारने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को नामजद अभियुक्त मो. सन्नी उर्फ रिजवान को पूरबसराय कमेला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो. सन्नी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि स्मैक का पैसा बांकी रहने के कारण 21 मई की रात भावेश से झगड़ा हुआ था. झगड़ा के दौरान 3 लोगों ने उसे गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस एक नामजद हाजीसुजान निवासी मो. शहजादा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भावेश पाहुजा गोली कांड में अबतक 2 नामजद को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक नामजद अबतक फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि 21 मई की शाम से कोतवाली थाना के बड़ी बाजार निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी नंदकिशोर पाहुजा के 34 वर्षीय पुत्र भावेश कुमार उर्फ संतोष को चुरंबा के समीप अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है