14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी व भागलपुर-रांची वनांचल में लगेगा एक अतिरिक्त कोच

रेलयात्रियों को होगी सुविधा

जमालपुर. पूर्व रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दो अलग-अलग ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि रेलवे ने 30 अप्रैल से 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच लगाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ही 13403/13404 भागलपुर- रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में भी एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कोच भागलपुर से 30 अप्रैल को लगाया जाएगा. जबकि रांची से चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस में एक मई को एक्स्ट्रा कोच लगेगा. वहीं एक मई को भागलपुर से दाहोद के लिए एक ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसमें लगभग 1400 वर्थ जनरेट किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि 09068 अप भागलपुर-दाहोद समर स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से बुधवार को संध्या 17 बजे दाहोद के लिए रवाना होगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 2:30 बजे दाहोद पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले सुल्तानगंज और जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर ही रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.

जमालपुर से गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों का हुआ विलंब परिचालन: जमालपुर.

भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों के लेट चलने से रेलयात्रियों के लिए रेलयात्रा कष्टप्रद बन गयी है. सोमवार को भी जमालपुर से होकर गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जानकारी के अनुसार 03616 डाउन देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 21:30 बजे के बजाय मध्य रात्रि 12:00 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 03459 अप भागलपुर-जमालपुर सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय 2135 बजे के बदले 12:56 बजे आयी. 09037 डाउन सूरत-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस लगभग 3:15 घंटे विलंब से अपने निर्धारित समय 23:20 बजे के बजाय 2:30 बजे जमालपुर आयी. वहीं 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:29 बजे से लगभग 2 घंटे विलंब से 02:36 बजे आयी. जबकि 03480 डाउन क्यूल-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:40 बजे के बजाय 3:05 बजे पहुंची. 13242 डाउन राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 3:22 बजे से लगभग 4 घंटे विलंब से 7:19 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:45 बजे के बदले 08:14 बजे आयी. जबकि 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 4:25 बजे से लगभग 4:30 घंटे विलंब से पूर्वाह्न 9:00 बजे जमालपुर आयी. 13334 डाउन पटना- दुमका एक्सप्रेस प्रातः 9:40 बजे की जगह 2 घंटे विलंब से 11:36 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें