अज्ञात वाहन ने वृद्ध को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 6:35 PM

– फरदा एनएच-80 पर सुबह शौच से लौट रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

– 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन, पुलिस के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त

मुंगेर .सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा एनएच-80 पर गुरुवार की सुबह गंगा किनारे शौच कर वापस घर लौट रहे 65 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं वृद्ध की मौत से जहां परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं वृद्ध की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने फरदा एनएच-80 को एक घंटे तक जाम कर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान जाम में एनएच-80 के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे.

बताया गया कि गुरुवार की सुबह फरदा डीहटोला निवासी किसान 65 वर्षीय ब्रह्मदेव पाठक शौच के लिए गंगा किनारे गये थे. जहां से वापस आने के दौरान फरदा के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. जिसके बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के उपरांत वृद्ध का शव परिजनों को सौंप दिया. इधर वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि बह्मदेव पाठक के दो पुत्र मणिशंकर तथा पप्पू एवं एक बेटी है. जबकि 12 साल पहले उनके बड़े बेटे की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

ब्रह्मदेव पाठक की मौत के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने फरदा एनएच-80 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर लगभग 1 घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क जाम रखा. सूचना पर पहुंची सफियाबाद पुलिस द्वारा उचित मुआवजे की मांग के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करा कर जाम समाप्त किया गया. मृतक के पुत्र मणिशंकर ने बताया कि उसके पिता की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गयी. जिसे लेकर सड़क जाम किया गया था. पुलिस द्वारा उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है. लेकिन उसके पास तो शव के दाह संस्कार के लिये भी पैसे नहीं हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version