23 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची आनंद विहार-मालदा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
स्पेशल ट्रेन भी लगभग 16 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.
जमालपुर जमालपुर होकर छठ पूजा की समाप्ति को देखते हुए 14 स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है, परंतु हालत यह है कि कोई भी ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं चल रही है और अनिश्चित लेट चलने के कारण रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. इसी सिलसिले में आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को लगभग 23 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जानकारी के अनुसार 03436 डाउन ए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय बुधवार की संध्या 17:28 बजे था, परंतु यह ट्रेन गुरुवार को संध्या 17:00 बजे जमालपुर पहुंची. ऐसा ही हाल 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का भी रहा. यह स्पेशल ट्रेन भी लगभग 16 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय गुरुवार प्रात 3:08 बजे था, परंतु यह ट्रेन गुरुवार की संध्या 19:00 बजे जमालपुर पहुंची. यात्रियों ने बताया कि रेलवे ने ट्रेन चलाने की तो घोषणा कर दी है, परंतु उसे समय पर चलने में सक्षम नहीं हो पा रही है. दूसरी तरफ 20502 डाउन आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी गुरुवार को लगभग 4:45 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. तेजस राजधानी एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:35 बजे है. परंतु या ट्रेन संध्या 16:18 बजे जमालपुर आई. इस दौरान मानसी से जमालपुर आने वाली 03473 अप मानसी-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन भी लगभग 3:15 घंटे लेट चलकर अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:25 बजे के बजाय 15:45 बजे जमालपुर पहुंची. इससे पहले 05743 अप बेलूर घाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे विलंब से चलकर सुबह 5:58 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे है. इसी प्रकार 15098 डाउन जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 8:09 बजे के बजाय पूर्वाह्न 11:50 बजे जमालपुर पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है