आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस करीब तीन घंटे लेट
मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर न केवल स्पेशल बल्कि नियमित ट्रेनों का भी रविवार को लेट से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर न केवल स्पेशल बल्कि नियमित ट्रेनों का भी रविवार को लेट से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. रविवार को 13430 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 17:28 बजे है. इसी प्रकार मालदा टाउन से नई दिल्ली जाने वाली 03413 अप फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 6:30 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 12:20 बजे था, परंतु यह ट्रेन संध्या 18:30 बजे जमालपुर पहुंची. बताया गया कि इस ट्रेन को मालदा से ही 6 घंटे 20 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया था. 03281 अप भागलपुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर संध्या 17:10 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन को 15:45 बजे ही जमालपुर पहुंचना था. बताया गया कि डाउन रूट वाली ट्रेन का लेट से भागलपुर पहुंचने के कारण इस ट्रेन को भागलपुर से एक घंटा के लिए रीशेड्यूल किया गया था. इसके अतिरिक्त 15657 डाउन दिल्ली कामाख्या-ब्रह्मपुत्र मेल, 05510 डाउन सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन, 05672 डाउन आनंद विहार-गुवाहाटी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस, 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 12368 डाउन आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15744 डाउन भटिंडा-बालूर मठ फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है