मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली नेता अनंत सिंह रविवार को पैरोल पर जेल से बाहर आए. उनके समर्थकों ने गर्मजोशह से उनका स्वागत किया. वहीं जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद अब मुंगेर लोकसभा सीट का चुनावी माहौल भी गरमा गया है. अनंत सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद खुलकर बताया है कि वो क्यों लालू यादव से अलग हुए और आज भी वो अपनी सियासी ताकत के बारे में क्या महसूस करते हैं.
लालू यादव से अपनी नाराजगी बतायी
एक न्यूज चैनल से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि मैं हमेसा नीतीश कुमार के ही साथ रहा. लेकिन जब पुलिस ने मुझे फंसा दिया तो लालू यादव ने तब हमें बुलाया. हम वहां चले गए. लेकिन लालू यादव ने चुप्पी साध ली और कुछ नहीं बोले. मदद करने का भरोसा देकर उन्होंने मदद नहीं किया. आशा लेकर गए और मदद नहीं किया तो बुरा लगा और अलग हो गए.
ललन सिंह की जीत का किया दावा
अनंत सिंह ने कहा कि जेल से बाहर आए हैं और जनता से मुलाकात करना है. जनता के ही कारण सबकुछ बने हैं. उन्होंने कहा कि हम वोट देने कभी नहीं जाते हैं. वहीं अनंत सिंह ने दावा किया कि मुंगेर से ललन सिंह करीब 5 लाख वोट से जीतेंगे. चुनाव नजदीक है. देखते जाइए. वहीं अनंत सिंह ने कहा कि संघर्ष के दिनों में भी हमें दुख कभी नहीं हुआ. अब अगड़े-पिछड़े की लड़ाई नहीं है. सभी जाति के लोग हमारे साथ हैं. जाति की राजनीति ठीक नहीं होती.
अपनी सियासी ताकत को बताया
अनंत सिंह ने कहा कि जनता मेरी ताकत है. वहीं मालिक और भगवान है. हम अगर निर्दलीय भी खड़े होते हैं तो जनता साथ देती है. विधायक बनने के लिए हमें किसी की जरूरत नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि वो अच्छा काम कर रहे हैं. गरीबों के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं. खुद सांसद बनने की इच्छा को उन्होंने खारिज किया और कहा कि हमें इसका कोई शौक नहीं है.