अंग नाट्य यज्ञ का आयोजन आज, प्रेक्षागृह का होगा शुभारंभ

14 से 16 फरवरी तक बरियारपुर की धरती पर 26वां अंतरराष्ट्रीय अंग नाट्य यज्ञ का आयोजन किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:30 PM

बरियारपुर. 14 से 16 फरवरी तक बरियारपुर की धरती पर 26वां अंतरराष्ट्रीय अंग नाट्य यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर गुरुवार को छोटी दुर्गास्थान गांधीपुर परिसर में प्रेक्षा गृह का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन मानसी लक्ष्मण प्रेक्षागृह के निर्णायक मंडल में शामिल उड़ीसा से पधारे प्रसन्न कुमार दास ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि यह बरियारपुर के साथ ही बिहार के लिए गौरव की बात है. मुंगेर जिले के बरियारपुर की धरती पर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के नाट्य रंगकर्मी अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे. आयोजन समिति के संयोजक अभय कुमार एवं निर्देशक संजय कुमार ने बताया कि नाट्य यज्ञ में कुल 18 टीमें शामिल होंगी, जिसमें 14 टीमों द्वारा नाट्य की प्रस्तुति की जायेगी. जबकि चार टीमों द्वारा लोक नृत्य का आयोजन किया जायेगा.

22 फरवरी को होगा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन

तारापुर. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को तारापुर के उर्दू चौक पर जिलाध्यक्ष भोलू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 22 फरवरी को तारापुर मुख्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डा. अनवर आलम सहित पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी के सदस्य गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम की जानकारी देंगे. सम्मेलन में मुंगेर जिला के सभी प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष एवं दल के समर्थक उपस्थिति होंगे. मौके पर प्रदेश सचिव जितेन्द्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष तसलीम उद्दीन, जसीमुद्दीन, प्रदेश महासचिव औबेदुल्ला अंसारी, गुफरान, नौशाद, शमशेर, इम्तियाज, शाहीद, नसीम, फिरोज, तारिक अनवर, एनुल हक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version